Raebareli ! संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी जिला स्तरीय अधिकारियों को भेजा जाए। इसके लिए अधिकारी कम से कम पांच ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर यह सुनिश्चित कराएंगे की कार्य माइक्रो प्लान के अनुसार हो रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लारवा का छिड़काव,फॉगिंग आदि कार्य के अलावा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्र ने बताया कि ब्लॉक एवं तहसील स्तर की टास्क फोर्स की बैठक खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न की जा चुकी है। अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा भी माइक्रो प्लान बना लिए गए है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से डीएमओ रमेश चन्द्र यादव, डा अरुण कुमार, डा राकेश यादव, डा शरद कुमार, डा अरविन्द कुमार, डा अम्बिका प्रकाश,डॉ अशोक, डब्लूएचओ से एसएमओ सी एल पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय,जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।