फर्रुखाबाद ! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत निर्धन परिवारों के 144 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंध गए। शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में आयोजित समारोह में 192 हिंदू जोड़ों की शादी वैदिक रीति से दो मुस्लिम समाज के जोड़ो का विवाह कराया गया|
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, सांसद मुकेश राजपूत आदि की मौजूदगी में सभी जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया| सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की अत्यंत कल्याणकारी योजना है। जिन गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों की शादी
रुपये के अभाव में नहीं हो पाती थी, उनका विवाह सरकार करा रही है। यही नहीं, शादी में आने वाले खर्च का वहन भी सरकार खुद कर रही है। विवाह के दौरान वर-वधू को उपहार में चांदी की पायल, चांदी की विछिया , डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग व 10 हजार की आवश्यक सामग्री दी गयी|
इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सीडीओ अरविन्द मिश्रा आदि रहे|