डिजिटल मार्केटिंग लोगों का एक सबसे पसंदीदा करियर पाथ है. ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स के अनुमान के अनुसार अगले एक दशक में मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के समग्र क्षेत्र में 10% से भी ज्यादा की वृद्धि हो सकती है. यही नहीं इन क्षेत्रों में अन्य भी कई भूमिकाएँ देखने को मिल सकती है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके बहुत से प्रोग्राम, जॉब गारंटी देने के अलावा डिजिटल मार्केटिंग औसतन एक अच्छी सैलरी भी प्रदान करता है.
अभी के समय से बढ़िया वक्त इसके पहले कभी नहीं आया था जब लोगों को डिजिटल मार्केटिंग की नई भूमिका में करियर की संभावनाएँ तलाशनी चाहिए. आज का समय डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने का बेस्ट समय है. पर इसी के साथ आज कल चारों तरफ डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे प्रोग्राम्स, कोर्सेस, बूटकैंप्स, सर्टिफिकेट आदि ऑफर किए जा रहे हैं कि उनमें से सही ऑप्शन को चुनना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके इसी दुविधा का समाधान लेकर आए हैं.