Lucknow News : लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग पर एक बड़े हादसे में सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। दर्जनों यात्रियों से भरी रोडवेज बस आग का गोला बन गई। जैसे तैसे यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया है।
हरचंदपुर थाना अंतर्गत गंगागंज क्षेत्र (Gangaganj area) की है। जहां रोडवेज बस यूपी 32 एन 9012 रायबरेली से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। एकाएक सामने से आ रही ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई इस कारण शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई।
हादसे में आग की गोला बनी यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से जा टकराई। नतीजा यह हुआ कि बस में सवार यात्री घायल हुए हैं। एक यात्री ने बताया कि बस ओवरलोड थी जिसमें की करीब 100 के आसपास यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को आनन फानन में जिला अस्पताल रायबरेली (District Hospital Rae Bareli) लाया गया है।
शांति सिंह (61) पत्नी पशुपति नाथ सिंह, संजीव कुमार शर्मा (30) पुत्र विशेषवर शर्मा, प्रीति शर्मा (25) पत्नी संजीव शर्मा, मुन्नी श्रीवास्तव (60) पत्नी सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, अनामिका श्रीवास्तव (24) पुत्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव (35) पत्नी मनोज श्रीवास्तव।
सीओ सदर वंदना सिंह (CO Sadar Vandana Singh) ने बताया कि बस खड़े ट्रक से टकराई जिसके बाद बस में शार्टसर्किट से आग लग गई इसके बाद डिवाइडर से टकराते हुए बस आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अधिकांश यात्री बस से सुरक्षित उतार लिए गए।
इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गये जिनमें चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्रियों को दूसरे साधनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है।