नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच हुए Auto Expo 2025 के दौरान पहली Electric SUV के तौर पर Maruti E VITARA को पेश किया गया है। एसयूवी को पेश करने के बाद Maruti के सीनियर एग्जीक्यूटिव अधिकारी पार्थो बैनर्जी से Jagran.com ने खास बात की। इस दौरान Maruti E VITARA और Electric Vehicles को बढ़ावा देने के लिए जरूरी Ecosystem तैयार करने के लिए कंपनी की ओर से क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
सवाल – मारुति की Maruti E VITARA कैसी गाड़ी है और इसे किस तरह से डेवलप किया गया है।जवाब – मारुति की नई Maruti E VITARA एक Pure E Born प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। इसका व्हीलबेस 2700 एमएम है। जिस कारण इसमें ज्यादा जगह मिल पाती है। जिससे ऐसी गाड़ी में सफर करना ज्यादा आरामदायक हो जाता है। इसकी रियर सीट भी स्लाइडिंग है और 160 एमएम की स्लाइडिंग इसमें होती है। इसके साथ ही मारुति ने Maruti E VITARA को एसयूवी सेगमेंट में पेश किया है। जिसमें रेंज काफी महत्वपूर्ण होती है। कई ग्राहकों को इस बात की चिंता होती है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी से ज्यादा लंबी दूरी तय करने में परेशानी होती है लेकिन Maruti E VITARA सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा तक की दूरी को तय करेगी। Maruti Maruti E VITARA का इंटीरियर प्राइवेट जेट के इंटीरियर की तरह बनाया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग दिए गए हैं जिसके साथ ADAS सहित कई सेफ्टी फीचर्स को दिया जा रहा है।
सवाल – कंपनी की ओर से ई- विटारा को पेश किया जा चुका है। लेकिन EV के लिए किस तरह से ईको सिस्टम तैयार किया जा रहा है।जवाब – मारुति की ओर से E For Me को शुरू किया गया है। जिसमें दो E दिए गए हैं। छोटे E का मतलब E Vitara और जो ईकोसिस्टम हम ऑफर करने जा रहे हैं। वहीं बड़े E का मतलब अर्थ है। मारुति विटारा के साथ जो भी व्यक्ति इस सिस्टम से जुड़ेगा उससे वह अर्थ को बचाने में अपना योगदान दे पाएगा। इसके लिए हम टॉप -100 शहरों में फास्ट चार्जर लगा रहे हैं। हर पांच से 10 किलोमीटर में गाड़ी चार्ज करने के लिए चार्जर की सुविधा को उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही भारत में मारुति की एक हजार से ज्यादा वर्कशॉप को ईवी इनेबल्ड कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से सर्विस ऑन व्हील्स को भी ऑफर किया जा रहा है जिससे ईवी इनेबल्ड वर्कशॉप के पास न होने पर भी सर्विस ऑन व्हील्स के जरिए ग्राहकों की परेशानी को दूर किया जा सकेगा।
सवाल – कंपनी की ओर से ई- विटारा को पेश किया जा चुका है। लेकिन EV के लिए किस तरह से ईको सिस्टम तैयार किया जा रहा है।जवाब – मारुति की ओर से E For Me को शुरू किया गया है। जिसमें दो E दिए गए हैं। छोटे E का मतलब E Vitara और जो ईकोसिस्टम हम ऑफर करने जा रहे हैं। वहीं बड़े E का मतलब अर्थ है। मारुति विटारा के साथ जो भी व्यक्ति इस सिस्टम से जुड़ेगा उससे वह अर्थ को बचाने में अपना योगदान दे पाएगा। इसके लिए हम टॉप -100 शहरों में फास्ट चार्जर लगा रहे हैं। हर पांच से 10 किलोमीटर में गाड़ी चार्ज करने के लिए चार्जर की सुविधा को उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही भारत में मारुति की एक हजार से ज्यादा वर्कशॉप को ईवी इनेबल्ड कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से सर्विस ऑन व्हील्स को भी ऑफर किया जा रहा है जिससे ईवी इनेबल्ड वर्कशॉप के पास न होने पर भी सर्विस ऑन व्हील्स के जरिए ग्राहकों की परेशानी को दूर किया जा सकेगा।