फतेहपुर। महाकुंभ, प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान को लेकर 1 फरवरी को प्रात: आठ बजे तक कानपुर-प्रयागराज हाईवे में रूट डायवर्जन रहेगा। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। रूट डायवर्जन रविवार रात आठ बजे से लागू हो गया है। कानपुर-प्रयागराज हाईवे से केवल यात्री वाहन ही निकाले जाएंगे। हाईवे में वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में रोकने के लिए तीन पार्किंग स्थल बनाए गये है।एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कानपुर-प्रयागराज हाईवे के साथ लखनऊ राजमार्ग, डलमऊ मार्ग, बांदा-कानपुर मार्ग में वाहनों की सघन चेकिंग की जायेगी। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए 42 चेकपोस्ट व सीमा बार्डरों पर 15 अंतर्जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं, इन चेकपोस्टों पर पैरामिलिट्री फोर्स व थानों की पुलिस मुस्तैद रहेगी।
- कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा की ओर जाने वाले वाहन चौडगरा से बिंदकी- बंधवा तिराहा-ललौली-चिल्ला होते हुए बांदा की ओर भेजे जाएंगे एवं वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
- कानपुर से प्रयागराज होकर मीरजापुर की ओर जाने वाले वाहन चौडगरा-बिंदकी सेललौली-चिल्ला से बांदा की ओर से कर्वी-मऊ-शंकरगढ़-नारीबारी-खीरी-कोरांव-मांडा से दाहिने मुड़कर मीरजापुर जाएंगे एवं वापसी का भी मार्ग यही रहेगा।
- रीवां से प्रयागराज होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन रीवां-नारीबारी से बाएं मुड़कर-शंकरगढ़-मऊ-कर्वी-बांदा-चिल्ला-दतौली पुल पार कर-बिंदकी-फतेहपुर लखनऊ बाईपास से असनी पुल-लालगंज-रायबरेली से लखनऊ भेजा जायेगा, वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
- कानपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी को जाने वाले वाहन फतेहपुर लखनऊ बाईपास-लालगंज-रायबरेली-प्रतापगढ़-रानीगंज-मुगराबादशाहपुर-जौनपुर होते हुए वाराणसी भेजा जायेगा और इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी।
मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज में रूट डायवर्जन
मौनी अमावस्या के दौरान अगर आप रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो घर से जल्दी निकलना होगा। मौनी अमावस्या को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेड्स, रूट डायवर्जन और एक मार्ग से प्रवेश व दूसरे मार्ग से निकासी की व्यवस्था 25 जनवरी से लागू कर दी गई है। इससे स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे व प्रशासन के नए नियमों का पालन करना होगा।
प्रयागराज में आठ रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्टेशनों के आसपास यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है। चार पहिया वाहनों को स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सिटी साइड से मिलेगा प्रवेश
प्रयागराज जंक्शन में केवल सिटी साइड से प्रवेश मिलेगा और निकास सिविल लाइंस साइड से होगा। आरक्षित यात्रियों को सिटी साइड से गेट नंबर पांच के माध्यम से अलग से प्रवेश दिया जाएगा।