Bulandshahar News , चोला। क्षेत्र के चोला रेलवे स्टेशन पर मूरी और महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक यात्रियों ने शुक्रवार को चोला रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
कोरोना की समाप्ति के सालों बाद भी दोनों ट्रेनों का चोला स्टेशन पर फिर से ठहराव शुरू नहीं किया गया। जिसके कारण क्षेत्र के दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नाइट ड्यूटी करने वाले लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। मूरी एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर सुबह 6 बजे चोला पहुंचती है। वहीं, महानंदा दिल्ली से चलकर सुबह 8 बजे पहुंचती है। दोनों ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को खुर्जा जंक्शन पर उतरकर वापस आना पड़ता है।
सुबह के समय से गाजियाबाद से केवल एक पैसेंजर ट्रेन आती है। जो सुबह 7:30 बजे पहुंचती है। शाम में चार बजे व रात में आठ बजे पैसेंजर ट्रेन दिल्ली के लिए चोला स्टेशन पर रुकती है। दैनिक यात्रियों ने बताया कि चोला रेलवे स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर वह रेलवे मंत्रालय से लेकर, जनप्रतिनिधियों को कई बार पत्र लिख चुके हैं। मगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसे लेकर दैनिक यात्रियों में रोष है।