Raebareli News । कस्बे की मुख्य बाजार में मंगलवार को चलती बाइक में अचानक आग लग गई। घटना से अफरा तफरी मच गई। इससे पहले की लोग आग पर काबू पाते। बाइक पूरी तरह से जल गई। सर्राफा मंडी मुहल्ला निवासी अनुज गुप्ता ने बताया कि वह अपने भतीजे को लेने विद्यालय जा रहे थे।
एचडीएफसी बैंक के पास सड़क पर जाम लगा था तो उन्होंने बाइक धीमी की। इस दौरान उनकी नजर पेट्रोल टैंक के नीचे से निकल रहे धुएं पर पड़ी तो उन्होंने बाइक किनारे खड़ी की। अनुज के मुताबिक बाइक के इंजन के पास आग लग गई थी।
इस पर उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। यह देख अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी और आग बुझाने लगे। कुछ ही देर में अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक लोगों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था