Raebareli ! रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से की गयी प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत प्राधिकरण टीम द्वारा मिल एरिया पुलिस की उपस्थिति में जोन नं0-2 में देवानन्दपुर में गाटा संख्या-214 व 215 क्षेत्रफल लगभग 03 बीघा पर रावेन्द्र सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर, श्यामलाल एवं भोला द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंग एवं देवानन्दपुर के गाटा संख्या-203 क्षेत्रफल लगभग 2.5 बीघा पर श देवकी नन्दन श्रीवास्तव, सूरज सोनकर एवं आमीर द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।
Raebareli विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment