Raebareli News । अंडी मजरे कुढ़ा गांव में शुक्रवार की रात मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती है, वहीं मंगलवार को पीएसी भी लगा दी गई है। दूसरी ओर पीड़ित ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से मुलाकात कर सभी आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।
बता दें कि शुक्रवार की रात पड़ोस के गांव अमेठी के पूरे फाजिल थाना गौरीगंज से क्षेत्र के अंडी गांव मुहर्रम का जुलूस आया था। आरोप है कि जुलूस में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाते हुए गाली-गलौज की गई। इसके बाद विशेष समुदाय के करीब 150 लोग लाठी डंडा लेकर आए और गांव में हंगामा करते हुए जमकर उपद्रव किया, जिसमें कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई।
ग्रामीण भानु प्रताप तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद समेत 150 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। मामले में सलोन विधायक अशोक कुमार सोमवार की रात गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के तीन दिन बाद भी आरोपितों के न पकड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। उन्होंने एसपी से जल्द से जल्द सभी आरोपितों को पकड़ जाने की मांग की। इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सलोन विधायक अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली गई है। मामले में कार्रवाई व ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर डीआइजी तरुण गाबा से भी फोन पर बात की गई है। जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें घटना से अवगत कराया जाएगा।