Kanpur। कानुपर के सीएमओ डाक्टर उदयनाथ ने मानवता की मिसाल पेश की। सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके लौटते समय मंधना के पास सड़क हादसे में घायल युवक को तड़ता देखा। उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा।
दरअसल, सुबह कानपुर सीएमओ डा. उदयनाथ ने शिवराजपुर सीएचसी का निरीक्षण किया। वापस आते समय मंधना के पास एक्सीडेंट देखा। घायल युवक दर्द से तड़प रहा था। स्वयं मरीज का हालचाल लिया व तत्काल गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजा गया।