रायबरेली, 09 जुलाई 2025
पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व सम्मान को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत ए0डी0आर0 सेन्टर छजलापुर, रायबरेली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा० जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य व चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल राजकुमार सिंह डिप्टी लीगल एड एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, पैनल लायर व पराविधिक स्वयं सेवकगण उपस्थित रहे।
मा० जनपद न्यायाधीश ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “माँ जीवन की प्रेरणा होती हैं और वृक्ष जीवन का आधार। जब हम माँ के नाम पर एक वृक्ष लगाते हैं, तो यह केवल पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और भावनात्मक चेतना के लिए भी एक महत्वपूर्ण कार्य होता है।”
इस अभियान के तहत ए0डी0आर0 सेन्टर में अशोक के पौधे रोपे गए। मा० जनपद न्यायाधीश द्वारा कार्यक्रम के अंत में पौधों की नियमित देखभाल एवं संरक्षण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया की परिसर में लगाए गए पौधों की निगरानी और पालन-पोषण सुनिश्चित करेंगे। मा० जनपद न्यायाधीश द्वारा यह निर्देश दिये गए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन लगातार कराया जाये तथा इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाये।