khiron News ! थाना क्षेत्र के खीरो निहस्था मार्ग पर फिरोजाबाद गांव के सामने सोमवार की रात 10:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन से 60 हजार रुपए नकद, मोबाइल,दुकान व स्कूटी की चावी छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करते हुए बदमाशों की आसपास काफी खोजबीन की। लेकिन सफता नहीं मिली। रामपुर मिलकिन निवासी राहुल कुमार ने बताया कि रनापुर पहरौली निवासी राधेश्याम साहू पुत्र स्व० मुन्ना साहू की खीरों निहस्था मार्ग पर स्थित गांव फिरोजाबाद के पास देशी शराब की दुकान है। मैं उसमें सेल्समैन के रूप में काम करता हूं। सोमवार की रात घटना के समय मैं दुकान बंद कर अपने घर रामपुर मिलकिन मजरे लोदीपुर जा रहा था । जैसे ही मैं दुकान से करीब 100 मीटर आगे पहुंचा ।
तभी दो बाइको में सवार 6 बदमाशो ने सेल्समैन के तमंचा लगाकर मेरी बैग जिसमें 60,000 रुपए नकद थे और मेरा मोबाइल और दुकान तथा स्कूटी की चाबी लूट कर फरार हो गए । मैंने घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर भागकर तालेश्वर मंदिर में चल रही कीर्तन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी । जहां मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजा गया । इस दौरान बदमाश भाग गए थे । घटना के साथ ही दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करके तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।