खीरो,रायबरेली। खीरो थाना से जुड़े रामेश्वर मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत सुबह हनुमान जी की पूजा से हुई।
थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम सुबह से शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा। मंदिर परिसर में पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।