Baghpat News : बागपत जनपद के दोघट कस्बे में पट्टी तिरोसिया में रहने वाले सात वर्षीय अफजल का हत्यारोपी तेहरा भाई सावेज बालिग निकला, जिसको पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि परिवार वाले अफजल से प्यार करते थे, जबकि उससे घृणा करते थे। इस बात पर अफजल को जंगल में ले जाकर हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी सावेज ने बताया कि अफजल उसके चाचा अली मोहम्मद का बेटा था। उसके पिता इस्लामू और अली मोहम्मद के बीच दो साल पहले झगड़ा हो गया था, जिसमें समझौता हो गया था। इसके बाद दोनों परिवार फिर से मिल जुलकर रहने लगे। उसके मां-बाप भी अफजल को ज्यादा दुलार करते थे और उससे घृणा करते थे।
इस बात पर वह अफजल को अपना दुश्मन मानने लगा। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी किशोर नशा भी करता था, उसने नशे में अफजल की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया।
घरवालों से बचने के लिए 23 जनवरी की रात में बाहर ही छिपा रहा। हत्यारोपी से हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।