खीरों रायबरेली ! मंगलवार को शंकरबक्स खेड़ा और ठकुराइन खेड़ा के बीच में स्थित संकट मोचन( Balaji temple )बालाजी के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष के भाली भाती भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे से पूर्व मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान बच्चन लाल ,शिव सागर ,राजकुमार रहे। भंडारे में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण की।
गणमान्य लोगों ने भंडारे में पहुंच कर सहयोग किया। राजकुमार ने बताया कि हर साल में मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। आस-पास के क्षेत्र में यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंगलवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम में शंकरबक्स खेड़ा के सभी निवासियों ने शिरकत की।