बाराबंकी। एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की जानकारी हर उपभोक्ता तक पहुंचाने की खातिर बिजली विभाग विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार में लगा है। इसी क्रम में गुरुवार को ढोल नगाड़े के साथ विद्युत कर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकालकर बकायेदार उपभोक्ताओं को OTS योजना का लाभ बताते हुए एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की।
उपखंड अधिकारी देवीगंज शैलेन्द्र गुप्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी 15 दिसंबर से OTS योजना लागू हो रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क (सरचार्ज) में छूट दी जाएगी। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिले इसकी खातिर विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विद्युत उपकेंद्र देवीगंज के कर्मचारी गांवों में जाकर योजना की जानकारी दे रहे हैं। गुरुवार को ढोल नगाड़े के साथ विद्युतकर्मियों ने रैली निकालकर असंद्रा बाजार, नईसड़क तिराहा, मिर्चिया, जरौली और पठकन पुरवा आदि स्थानों पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। उपभोक्ताओं को ओटीएस स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन से लेकर बिल भुगतान के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर रामराज मौर्य, अहमद रजा, आनंद यादव, वीरेंद्र वर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, महफूज अली, अतुल यादव, राम मनोहर, सुनीत यादव, अनुज अवस्थी, राजबहादुर, राहुल, धर्मराज, विनोद, सूरज वर्मा, सतोज, सुकई, अरशद और आशीष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।