बाराबंकी। बाराबंकी ज़िले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में ज़्यादा मुनाफ़े का लालच देकर राइस मिल संचालक व गल्ला व्यापारी ने दर्जनों किसानों से लाखों रुपए की रकम हड़प ली। पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा आनाकानी करने पर पीड़ितों ने टिकैतनगर कोतवाली में लिखित शिकायत कर अपना पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पाण्डेय ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टिकैतनगर कोतवाली में दी तहरीर में पीड़ित किसानों ने बताया कि रायपुर निवासी लच्छन यादव राइस मिल चलाने के साथ साथ गल्ला खरीदने बेचने का काम भी करता है। आरोप है कि ज्यादा मुनाफ़े का लालच देकर गल्ला व्यापारी लच्छन यादव ने क्षेत्र के दर्जनों किसानों से लाखो रुपये नगद व गल्ला जमा कराया था। जिसमे ठाकुर प्रसाद पुत्र सत्यनाम ने 5,87,000/- रूपए, गुड्डु पुत्र रामू यादव ने 6,08,000/- रुपए, बदोसराय निवासी नन्की यादव पत्नी नन्कऊ यादव ने 3,67,600/- रुपए, राकेश यादव पुत्र रामपाल ने 1,30,000/-रुपए व अनीता पत्नी रामरूप ने 25 लीटर मेन्था आयल व 15 कुन्टल गेहूँ जमा किया था।
पीड़ितों के मुताबिक आरोपी लच्छन यादव ने अपने मुनीम रामकैलाश के माध्यम से सभी को हस्तलिखित पर्चियां भी दी थी। पीड़ितों का आरोप है कि अब नीयत खराब होने के चलते आरोपी लच्छन यादव पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहा है। जिसके चलते पीड़ित मानसिक तनाव तथा मानसिक अवसाद से ग्रसित है।पीड़ितों ने जमापर्ची के साथ टिकैतनगर थाने में लिखित तहरीर देकर अपना पैसा वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।