Barabanki News: बाराबंकी में एक फीमेल डॉग और एक मुर्गी को लेकर हुआ विवाद का बेहद अनोखा मामला सामने आया है यहां एक लड़के पर आरोप लगाया है कि उसने एक फीमेल डॉग को डंडे और लोहे की रात से पीट कर मार डाला है!इसलिए उसके फीमेल डॉग ने उसके घर पर पहले मुर्गी को मार डाला इस बात को लेकर कॉलोनी के लोगों का आपस में विवाद हो उसका इस बात को लेकर जरूर फाउंडेशन और जीवाश्म संस्था के कार्य करता मामले में लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अरे है यह मामला पूरा बाराबंकी में नगर कोतवाली गुलरिया गर्दा मोहल्ले के काशीराम कॉलोनी से जुड़ा है जहां के ब्लॉक कर में रहने वाली मोहम्मद आदिल पुत्र की ने बीती 3 अगस्त को शाम एक फीमेल डॉग मंजूरी को लाठी डांडू और रात की मदद से मार डाला आप है!
कि जब पड़ोसी में रहने वाले कुछ महिला पर प्रेमियों ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ ही गाली करो और कहा कि जो करना हो कर लो मुझे मारना था मार दिया उन महिलाओं को भी करने की धमकी देने लगा सबूत के तौर पर जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दवा महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है इस बात को लेकर कॉलोनी के लोगों का आपस में भी विवाद हो चुका है इसमें मामले में अब जरूरत फाउंडेशन जीवाश्रय के कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली में ताबीर देकर लड़के को गिरफ्तारी की मांग की है