Bihar Board 12th Pariksha Guidelines 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत परीक्षा की पुरानी गाइडलाइन में बदलाव किए गए हैं। अब 1 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक होने वाली परीक्षाओं में जूते-मोजे पहनकर आ सकेंगे। इससे पहले छात्रों के लिए जारी एडमिट कार्ड पर लिखा था कि परीक्षा हॉल में फुटवियर पहनकर आने की मनाही है।
ऐसा करने पर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन ठंड को देखते हुए BSEB ने यह नियम थोड़े दिनों के लिए हटा दिया है। 5 फरवरी के बाद BSEB फिर से हालात का जायजा लेगा और इस बारे में फैसला करेगा। BSEB ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है।
30 पहले बंद होंगे गेट, पेपर पढ़ने के लिए कूल ऑफ टाइम:
हाल ही में BSEB ने एक और जरूरी सूचना जारी की है। इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक एग्जाम सेंटर में एंट्री ले सकते हैं। हालांकि BSEB ने स्टूडेंट्स से कहा है कि भीड़ से बचने के लिए एक घंटा पहले सेंटर पहुंच जाएं। पहली शिफ्ट के लिए सुबह 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1:30 बजे तक एंट्री होगी। छात्र इस बात को याद रखें, ‘गेट बंद होने के बाद किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।’ छात्रों को प्रश्न हल करने से पहले 15 मिनट का कूल-ऑफ टाइम मिलेगा। इस समय में वे पेपर को अच्छे से पढ़ सकते हैं।
बिहार बोर्ड का कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर:
बिहार बोर्ड का यह कंट्रोल रूम 31 जनवरी से 15 मार्च तक काम करेगा। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक तीन शिफ्ट में यह कंट्रोल रूम खुला रहेगा। इसके लिए BSEB ने दो नंबर भी जारी किए हैं: 0612-2232227 और 0612-2232257। कोई दिक्कत होने पर दो नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।