Bihar News : खगड़िया जिले में चिमनी पर काम करने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान उन्नाव जिले के शंकर लाल के रूप में हुई है. जिसे देर रात को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने हत्या मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
चिमनी पर मजदूर की गोली मारकर हत्या
खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र रेलवे ढाला के समीप चिमनी पर काम कर रहे मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. हत्या मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों से इस हत्या मामले में पूछताछ की है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.
रंगदारी विवाद में हत्या की चर्चा
बताया जाता है कि मृतक उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के जेरा मौरावां निवासी राम किशुन के 61 वर्षीय पुत्र शंकर लाल हैं. जो चिमनी भट्ठा पर काम करते थे. बदमाशों ने देर रात को चिमनी पर ही शंकर लाल को गोली मारी है. हालांकि शक के आधार पर दो लोगों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे की वजह रंगदारी की डिमांड बतायी जा रही है.