Breaking News live : व्यापारियों की हक की आवाज बुलंद करने वाले ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने बुधवार को जिलाधिकारी महोदय से मिलकर व्यापारियों की समस्या का जल्द से जल्द निदान करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पहले चौहान गुट टीम ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ प्रदर्शन किया। वहां पर मौजूद चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि हम सीएम योगी आदित्यनाथ जी के राज में व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही किसी भी तरह का गुंडा टैक्स वसूलने देंगे।
चौहान गुट हमेशा से ही व्यापारियों के हक की आवाज बुलंद करता रहा है और आगे भी करता रहेगा और हर स्तर की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर मार्ग पर आईटीआई के पास रेहड़ी पटरी दुकानदारों को बीते कई वर्षों से फैक्ट्री के यूनियन अध्यक्ष वाई के गुप्ता द्वारा परेशान किया जा रहा है और दुकान रखने के एवज में उन रेहड़ी पटरी दुकानदारों से फैक्ट्री के वर्करों को फ्री में चाय समोसा खिलाने और प्रत्येक दुकानदार दो हज़ार महीना देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी महोदय से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया हैं ।
अगर जल्द ही व्यापारियों का शोषण बंद नहीं हुआ तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिला अध्यक्ष मो0 उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, प्रदेश मीडिया महामंत्री रमाशंकर शुक्ला, भगवानदीन बालापुर अध्यक्ष, अमित मौर्य आईटीआई अध्यक्ष, रामू उपाध्यक्ष आईटीआई आदि मौजूद रहे।