Home उत्तर प्रदेश Lucknow Apartments: लखनऊ में 83 अपार्टमेंटों पर चलेगा बुलडोजर, कहीं आप वाला तो नहीं है, लोगों को भेजे गए नोटिस, देखें लिस्ट

Lucknow Apartments: लखनऊ में 83 अपार्टमेंटों पर चलेगा बुलडोजर, कहीं आप वाला तो नहीं है, लोगों को भेजे गए नोटिस, देखें लिस्ट

राजधानी लखनऊ शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से बने 83 अपार्टमेंट जमींदोज़ किए जाएंगे। एलडीए ने अपार्टमेंट में रहने वालों को 15 दिन में फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी किया है। ये अपार्टमेंट पिछले करीब 20 वर्षों के दौरान बने हैं

by admin
0 comments

Lucknow Apartments ! राजधानी लखनऊ शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से बने 83 अपार्टमेंट जमींदोज़ किए जाएंगे। एलडीए ने अपार्टमेंट में रहने वालों को 15 दिन में फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी किया है। ये अपार्टमेंट पिछले करीब 20 वर्षों के दौरान बने हैं।

अवैध निर्माण को लेकर हाई कोर्ट की सख्ती के बाद एलडीए के अधिकारी सक्रिय हुए हैं। बिना नक्शा पास करे अवैध रूप से बने 81 अवैध अपार्टमेंट जमींदोज करने के लिए चिह्नित किया गया है। इन्हें तोड़े जाने को लेकर पहले भी आदेश हो चुके हैं। ज्यादातर आदेश साल 2002 के हैं।

अब सख्ती क्यों?

कुछ अपार्टमेंट तोड़े जाने का आदेश 2010 और 2012 में हुआ था। हालांकि, जिम्मेदारों ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अवैध अपार्टमेंट चिह्नित करने का काम साल 2012 में जनहित याचिका दायर होने के बाद 2014 में शुरू हुआ था। उस समय सूची तो बनी, लेकिन ध्वस्तीकरण नहीं किया गया। कागजी खानापूर्ति के लिए उदयगंज स्थित क्ले स्कवायर अपार्टमेंट में कुछ हिस्से को तोड़ा भी था। अब विभूति खंड में अवैध निर्माण के मामले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद एलडीए हरकत में आया है। इसके बाद करीब 10 साल पहले बने अवैध अपार्टमेंटों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई है।

नहीं मिलेगा मुआवजा

जमींदोज किए जाने वाले अपार्टमेंट में रहने वालों को एलडीए से कोई रियायत भी नहीं मिलेगी। मुआवजा या विस्थापित करते हुए कोई दूसरी जगह भी नहीं दी जाएगी। एलडीए अधिकारियों के अनुसार मामला अवैध निर्माण का है। ऐसे में फ्लैट बनाकर बेचने और खरीदने वाले जिम्मेदार हैं।

कमर्शियल बिल्डिंगों की नक्शे की फिर होगी जांच

हाई कोर्ट की फटकार के बाद एलडीए शहर में बनी कमर्शियल बिल्डिंगों के नक्शे की दोबारा जांच करेगा। जांच में देखा जाएगा कि नक़्शे के अनुसार निर्माण किया गया है या नहीं। शुरुआत गोमती नगर विभूतिखंड से होगी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने अपर सचिव की अध्यक्षता में इसके लिए कमेटी बना दी है। जिस बिल्डिंग के अवैध निर्माण मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने आदेश दिया है उसके निर्माण की जांच भी बुधवार को अफसरों ने मौके पर जाकर की।

एक महीने में विभूति खंड में बनी बिल्डिंग की जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। उसके बाद अलग-अलग चरण में शहर के अन्य इलाकों की बिल्डिंग की भी जांच होगी। गोमती नगर में पिकअप भवन के पास बनी जिस कमर्शियल कॉम्पलेक्स के अवैध निर्माण मामले को लेकर हाई कोर्ट ने जांच का आदेश है दिया उसमें आगे और पीछे दोनों तरफ का सेट बैक मानचित्र के तहत नहीं है। बिल्डिंग बनाने वाले ने एलडीए से मानचित्र पास कराया है, लेकिन निर्माण उसके अनुरूप नहीं है।

  • नजमी राजा बाजार रस्तोगी टोला चौक
  • अब्बास प्रकाश सिनेमा के पीछे नक्खास
  • मारुफ खां बाल्दा रोड गहना गार्डेन चौक
  • बिलकिस बानो चौक
  • फैज अहमद बुनियाद बाग सहादतगंज
  • अनीश व जमशेद शीश महल ठाकुरगंज
  • नूरजहां नेपियर रोड दो हरदोई रोड ठाकुरगंज
  • अनीस व जमशेद शीश महल सहादतगंज
  • अहमद अली तंबाकू वाले अब्दुल अजीज रोड चौक
  • अनवर भाई अब्दुल अजीज रोड चौक
  • ताज आर हिना सैयद मेहंदी अब्बास
  • आगामीर वजीरगंज
  • अरशद भदेवा सेंट जूलियस स्कूल के पास बाजार खाला
  • आमिर जहरा कॉलोनी डजल आइस फैक्ट्री के सामने ठाकुरगंज
  • मुसर्रत हुसैन हुसैनाबाद शीश महल ठाकुरगंज
  • सबा आब्दी शीश महल ठाकुरगंज
  • सिटी स्क्वायर तुलसीदास मार्ग चौक
  • हरी कपूर मनोहर नगर कॉलोनी सरफराजगंज
  • मंजूश्री अपार्टमेंट तहसीन गंज चौराहा ठाकुरगंज
  • ताज एनक्लेव कॉम्प्लेक्स तुलसीदास मार्ग चौक
  • रफत हरदोई रोड ठाकुरगंज
  • अब्बास अपार्टमेंट तुलसीदास मार्ग
  • अजमत नादान महल रोड
  • रियाज तायल विहार हैदरगंज तिराहा
  • डॉ. शकील तायल विहार हैदरगंज
  • एन के सिंह टीजी नॉर्थ बिहारी मार्ग सिविल लाइन हैदराबाद
  • सलमान समदी न्यू सिविल लाइन हैदराबाद
  • इम्तियाज अहमद दीनदयाल गुप्ता मार्ग न्यू हैदराबाद
  • सिराज इकबाल एफआई बिल्डर ब्लूम फाउंडेशन अपार्टमेंट के पीछे न्यू हैदराबाद
  • सुमित अग्रवाल स्वाति अग्रवाल न्यू हैदराबाद
  • राजेश मौर्य अजीत मौर्य न्यू हैदराबाद
  • संजीव अग्रवाल प्रकाश चौरसिया न्यू हैदराबाद
  • आदित्य प्रकाश साहिल न्यू हैदराबाद
  • सिराज मेंहदी न्यू हैदराबाद बंदी हाउस
  • एलए चटर्जी टीजी नार्थ न्यू हैदराबाद
  • अरुण कुमार अग्रवाल टी जी नार्थ न्यू हैदराबाद
  • जियाउर रहमान एवं इम्तियाज अहमद, न्यू हैदराबाद
  • निसार अहमद पार्ट बी न्यू हैदराबाद
  • रमेश चंद्र शर्मा आदि पार्ट न्यू हैदराबाद
  • अनीता अरोड़ा न्यू हैदराबाद
  • अशोक कुमार अग्रवाल पार्ट न्यू हैदराबाद
  • रुक्मणी सिंह विनीत खंड गोमती नगर
  • दाउद अहमद व सिम्मी विजय खंड गोमती नगर
  • मनीष एवं आरती वर्मा चंद्रलोक कॉलोनी
  • सुशील कुमार अग्रवाल ओम संतोष कुमार अग्रवाल 61 रविंद्र गार्डन
  • कुणाल गुप्ता डी 1 सेक्टर एफ अलीगंज
  • अवनीश कुमार सिंह चंद्रलोक कॉलोनी अलीगंज
  • कंचन सेक्टर एफ अलीगंज
  • अरशद फारुकी सेक्टर ई अलीगंज
  • राजेश यादव सेक्टर जी अलीगंज
  • सुधाकर देव सेक्टर जी अलीगंज
  • मेवाराम सेक्टर ए सीतापुर रोड
  • आदेश कुमार एवं सर्विस कुमार टी जी नॉर्थ निराला नगर
  • छाया देवी आशा अपार्टमेंट सेक्टर सी महानगर
  • नीरज रस्तोगी फैजाबाद रोड महानगर
  • कीर्ति कुमार भंडारी महानगर
  • ललित श्रीवास्तव मल्हार अपार्टमेंट सेक्टर ए महानगर
  • मोहन दास लधानी सेक्टर ए महानगर
  • अरविंद कुमार त्रिपाठीसेक्टर ए महानगर
  • राम अवतार अग्रवाल सेक्टर सी महानगर
  • अन्नपूर्णा अपार्टमेंट पीके कंस्ट्रक्शन अयोध्या रोड
  • अशोक अग्रवाल सिल्वर लाइन अपार्टमेंट बाबू बनारसी दास कॉलेज के सामने
  • सरोज अग्रवाल उत्तरधौना चिनहट
  • विमला देवी सेक्टर के महानगर
  • रमेश चंद्र अग्रवाल सेक्टर के महानगर
  • राजेंद्र कुमार अग्रवाल सेक्टर सी महानगर
  • कांजी अजमल हुसैन सेक्टर सी महानगर
  • विनय कुमार दत्त सेक्टर ए महानगर
  • वली उल्लाह शादाब कॉलोनी खुर्रम नगर
  • इम्तियाज अहमद गोखले विहार मार्ग
  • अजय गुप्ता गोखले विहार मार्ग
  • अजीम खान बी एन रोड
  • दिनेश्वर दयाल सेंट गोमती एंक्लेव
  • इमरान सिद्दीकी खलीक अहमद बी एन रोड
  • सरोजनी देवी सेठ 7 बटलर रोड तिलक मार्ग
  • श्यामलाल जगवानी अमीर नगर मोती नगर
  • अशरफ अली जगत नारायण रोड वजीरगंज
  • सैयद मोहम्मद नासिर श्रीमती जमाल हैदर जगत नारायण रोड वजीरगंज
  • नसीम अहमद जरीना खातून जगत नारायण रोड
  • विजय शंकर सिंह 47/1 क्ले स्क्वॉयर
  • कृष्ण मोहन विडोलिया प्लाट नंबर-41 क्ले स्क्वॉयर कबीर मार्ग

You may also like

Leave a Comment

Our Company

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved. Designed and Developed by NBP Digitech

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.