25
महराजगंज। मंगलवार तक महराजगंज डिपो से 90 रोडवेज बसें प्रयागराज भेज दी गई हैं। देर रात 20 और बसों को सिसवां, पनियरा और निचलौल से श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी।
अधिक संख्या में बसें प्रयागराज जाने के कारण लोकल रूटों पर बसों की संख्या घट गई है, जिसका असर आने-जाने वालों पर पड़ रहा है। लोगों को बस के इंतजार में घंटों बस स्टेशन पर डेरा डालना पड़ रहा है। महाकुंभ के स्नान के लिए यात्रियों को लेकर जाने से रोडवेज बसों की परिवहन निगम में कमी हो गई है।
साथ ही जो बसे हैं वह खराब मौसम के कारण देर से चल रही हैं। मंगलवार को निचलौल, गोरखपुर और फरेंदा जाने वाले यात्री परेशान रहे। गोरखपुर जाने के लिए गुलाब चौधरी, उमेश कुमार ने बताया कि वह एक घंटे से परेशान हैं गोरखपुर के लिए बस नहीं मिल रही है। इसी तरह निचलौल जाने वाले यात्री भी परेशान रहे।