25
रायबरेली। केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को अधिसूचित कर दिया है। सरकार की तरफ से एक अप्रैल से यह पेंशन योजना लागू कर दी जाएंगी। केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचित किए जाने के बाद अब कर्मचारियों में रोष बड़ा गया है। मंगलवार को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आवाह्न पर कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। एनएमओपीएस और अटेवा के आवाह्न पर शहर से लेकर गांव तक के परिषदीय विद्यालयों, सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों में इसका विरोध करते हुए यूपीएस को स्वाहा! किया गया।
अटेवा के जिला सरंक्षक सुरेंद्र वर्मा और राजेश यादव ने बताया कि अगस्त 2024 में केंद्र सरकार की तरफ से बुढ़ापे का सहारा कहीं जाने वाली पेंशन को अब ’नई पेंशन स्कीम’ (एनपीएस) की जगह पर ’यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ (यूपीएस) के तौर पेश किया गया है। सरकार की ओर से 24 जनवरी को यूपीएस को अधिसूचित किया गया है। केंद्र सरकार की इस नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस स्कीम के विरोध के प्रतीक के रूप में, आज सभी विद्यालयों और सरकारी दफ्तरों में शिक्षकों ने यूपीएस की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज किया गया है।
अटेवा के जिलाध्यक्ष मो. इरफान अहमद ने बताया कि सभी कर्मचारियों का मानना है कि यह नई पेंशन योजना उनके भविष्य के लिए सुरक्षित नहीं है और उनकी वित्तीय स्थिरता को खतरे में डाल सकती है। अपने भविष्य को ध्यान में रखकर आज शिक्षकों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी शिक्षकों ने नारेबाजी की और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि भविष्य में एनपीएस से भी बड़ा घोटाला यूपीएस साबित होगा। सरकार पूरी तानाशाही के साथ में इस पेंशन को लागू करने जा रही है। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने कहा कि यूपीएस के विरोध में सभी संघों का भी समर्थन मिला है, जो अब बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं यदि सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। आज फिरोज डिग्री कॉलेज, वैदिक इंटर कॉलेज, महात्मा इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सहित जिला अस्पताल, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग और परिषदीय विद्यालयों में इसकी प्रतियां जलाई गईं।
आज जिला कार्यकारिणी के सदस्य सरला वर्मा, उमाशंकर शुक्ला, सुशील मौर्य, शिवनाथ यादव, मयंक वर्मा, मो. नसीम, अनिल यादव, आशीष पटेल, पवन पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष यादव, सतीश चौरसिया, लालजी, राजेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, अविनाश यादव, महेश, योगेंद्र गुप्ता, राहुल सिंह, शत्रोहन, अमित, अनूप यदुवंशी, अनवर अली, दिलीप पाल, शतांशु सोनकर के नेतृत्व में यूपीएस की प्रतियां विद्यालयों में जलाई गईं।