चंदौली जिले में विधायक सुशील सिंह के उद्घाटन के बाद आज जब चंदौली समाचार की खबर छपी तो पहली बार सवारियों को लेकर बस सैयदराजा से प्रयागराज के लिए रवाना हुई है। चंदौली समाचार की खबर के बाद जब हमारे संवाददाता ने सैयदराजा बस स्टैंड पर जाकर चलने वाली बसों का हाल-चाल जानने की कोशिश की तो पता चला कि 9:00 बजे के जगह आज पहली बस 10:00 बजे बस स्टैंड पर आई और काफी मशक्कत के बाद लगभग 11:00 बजे वहां से सवारियों को लेकर रवाना हुई है।
कहा जा रहा है कि चंदौली जिले से प्रयागराज के लिए 20 बसों की सेवा प्रारंभ करने का प्लान है। जितनी सवारियां मिलेंगी, उसी के हिसाब से बसों को चलाया जाएगा। आज 10:00 बजे से रोडवेज बस सैयदराजा स्टेज पर आ गई और यात्रियों को इस बस को देखकर खुशी का ठिकाना ना रहा और यात्री बस यात्रा में जाने के लिए एक-एक करके चढ़ने लगे।