रायबरेली ! जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से लावारिश शवों के अंतिम संस्कार करवाने के साथ साथ व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ने का काम करता आ रहा है। अब तक चौहान गुट व्यापार मंडल ने जनपद में मिलने वाली 162 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाने के साथ ही 101 शवों का अस्थि विसर्जन भी डलमऊ घाट जाकर गंगा जी में कर चुका है।
दुर्भाग्य की बात है कि आज उसी चौहान गुट व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान को कुछ विभागीय लोगों द्वारा इतना परेशान किया जा रहा है जिससे समाज में वर्षों किए व्यापारी हित के कार्यों और समाज सेवा के द्वारा बनाई गई छवि खराब होने से उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी से आगामी 15 अगस्त 2025 को इच्छामृत्यु की मांग की है। उन्होंने पांच लोगों के ऊपर शोषण करके छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं।
जिसमें 1) परमहंस लाल श्रीवास्तव, उपायुक्त राज्यकर खंड 2 रायबरेली, 2) लाइनमैन तिवारी जी, विद्युत विभाग छतोह 3) जे0 ई0 छतोह, 4) एस0 डी0 ओ0 छतोह और 5) ई0 ओ0 नगर पालिका परिषद रायबरेली को जिम्मेदार ठहराया है। चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि जब मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो सोचो हमारे व्यापारी और आम आदमी के साथ क्या -क्या होता होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ मो0 उमर, प्रतिमा चौधरी, आशीष कुमार, ताहिरा बेगम, मो0 नजर, चित्रेश कुमार, भगवानदीन, साजिद, कृष्ण कुमार, अमित मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।