रायपुर। रायपुर में एक पोते ने अपनी दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोपी ने घर का कमरा बंद किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। 75 साल की बुजुर्ग महिला पिटाई से बुरी तरह घायल हो गई। घरवाले आपसी सहमति से उसे अस्पताल नहीं लेकर गए, जिससे 48 घंटे तक बुजुर्ग की मौत हो गई।
मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनीता यादव ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह गंगानगर भानपुरी की रहने वाली है। 1 नवंबर की शाम 4 बजे उनका भतीजा प्रेम यादव उम्र 31 साल घर पहुंचा। उसका अपनी दादी भूरी बाई यादव के साथ किसी घरेलू बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।