Bihar Cabinet: राज्य के पांच जिलों में डेयरी प्लांट खोलने की तैयारी की गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डेयरी प्लांट खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है.
एक प्लांट में बनेगा मिल्क पाउडर
डेयरी प्लांट खोलने की जानकारी मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने दी. उन्होंने कहा कि दरभंगा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी और गोपालगंज में नए डेयरी प्लांट खोले जाएंगे. इस योजना पर करीब 317 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसमें एक प्लांट ऐसा भी होगा जहां मिल्क पाउडर भी बनाया जाएगा.
सफाई आयोग का होगा गठन
बता दें कि कैबिनेट की इस बैठक में कुल 41 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं. जिसके तहत मंत्रिमंडल ने बिहार में चल रहे करीब सवा लाख आंगनबाड़ी केंद्रो को सरकार की तरफ से उपकरण, फर्नीचर और आवश्यक बर्तनों की खरीद के लिए 115 करोड़ देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है. इसके अलावा सफाई आयोग के गठन और पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है.
कुल 41 प्रस्ताव हुए मंजूर
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूर्व में पत्रकारों को मासिक 6000 रुपये की पेंशन मिलती थी, जबकि उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी या पति को 3000 रुपये की पारिवारिक पेंशन मिल रही थी. जिसे बढ़ाकर 15000 और 10000 रुपये किया गया है. इसके अलावा मंत्रिमंडल में पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ राम मनोहर लोहिया पथ चक्र का निर्माण के लिए 675 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके अलावा इस बैठक में कुल 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.