Virat Kohli Lunch Chilli Paneer : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। किंग कोहली ने आज जैसे ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एंट्री की तो कोहली-कोहली की हूटिंग पूरे स्टेडियम में गूंजने लगी।
उनकी एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से फैंस पहुंचे हुए हैं। ये मुकाबला दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच खेला जा रहा है। मैच में कोहली पर हर किसी की नजरें है, वह क्या कर रहे है और वह लंच में क्या खा रहे है, इसके बारे में सभी जानना चाह रहे हैं। इस बार कोहली को देखकर हर कोई असहज रह गया, जब उन्होंने छोले भटूरे नहीं, बल्कि एक दूसरी डिश लंच में डिमांड की।
Ranji Trophy मैच के दौरान दिल्ली में Virat Kohli ने खाई ये स्पेशल डिश
दरअसल, विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान लंच में छोले भटूरे नहीं, बल्कि चिली पनीर की मांग की। संजय झा ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में बताया कि मैं 25 साल से कैंटीन चला रहा हूं और मैं विराट कोहली को बचपन से जानता हूं। वह हमारी कैंटीन से खाना खाता था। यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उनमें कोई अहंकार नहीं है। आज भी, वह हमसे और वेटरों से बात करते समय उसी तरह विनम्र रहते हैं जैसे एक आम इंसान करता है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं उनसे पर्सनली अब तक नहीं मिला, लेकिन हमारे वेटर्स को ऑर्डर मिला। उन्होंने आज स्पेशल डिश की मांग की, वह है चिली पनीर। तो हमने उन्हें चिली पनीर लंच में दे दी। उन्हें हमारी कैंटीन से यह काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि वह बाहर से नहीं खाएंगे।
13 साल बाद विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी
किंग कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच साल 2012 में यूपी के खिलाफ खेला था। उस मैच में दिल्ली की टीम को यूपी के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। किंग कोहली ने मैच में दोनों पारियों में 14 और 43 रन क्रमश: बनाए थे। इसके बाद अब 2025 में कोहली रणजी ट्रॉफी में मैच खेलने उतरे है। रेलवे के खिलाफ मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।