रायबरेली, 17 फरवरी 2025
डीएम की अध्यक्षता अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एनआरसी में बच्चों का संदर्भन,आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण, अतिकुपोषित (सैम) बच्चों के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त चिन्हित सैम बच्चों को विभाग द्वारा प्राप्त पोषाहार को नियमानुसार प्राप्त कराया जाये तथा समस्त सैम बच्चों का पंजीकरण ई-कवच पोर्टल पर ए०एन०एम० के माध्यम से कराकर अवश्यकतानुसार संदर्भन कराया जाना सुनिश्चित करें।
बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिमाह पोषण ट्रैकर ऐप पर शत प्रतिशत बच्चों का वजन एवं लम्बाई दर्ज कराना सुनिश्चित करें तथा समस्त केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को पोषाहार नियमानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।