Etah News ! एटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे एक ही परिवार के दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और तीसरे ने आगरा जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया ! मिली जानकारी अनुसार समसिंह पुर थाना कोतवाली देहात जिलां एटा का मामला है!
म्रतक राज बहादुर पुत्र धनीराम व रजनेश पुत्र ब्रजेश कुमार व तीसरी लड़की है जिसका नाम अंशिका पुत्री कुमर पाल
समस्त निबासी गण समसिंह पुर यह तीनों लोग अपनी मौसी मिरहची एटा के यहां से अपने घर समसिंह पर एटा आ रहे थे रात में करीब 11 बजे उन्हें किसी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे दो चचेरे भाइयो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी!
और घयल लड़की को जिलां चिकित्सालय एटा ले गए तो डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए आगरा रेफर कर दिया जिसकी रास्ते मे आगरा ले जाते समय मौत हो गयी इस तरह से एटा के गाब समसिंह पुर में एक ही परिवार में तीन मौतों से परिवार का रो रो के बुरा हाल है परिबार बालो ने अज्ञात के नाम थाना कोतवाली में fir दर्ज करा दी है और डेट बॉडी पोस्मार्टम ग्रह पर पोस्टमार्टम के लिए रखी है