उन्नाव। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बेटी के जन्म लेने पर पति द्वारा तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। वहीं, पति के अनुसार पत्नी मायके में रह रही है। उसने विदाई के लिए कोर्ट में मुकदमा डाल रखा है। एसपी ने जांच करा कार्रवाई का भरोसा दिया है।
यह है पूरा मामला
सदर क्षेत्र के अकरमपुर की रहने वाली अमनजहां ने एसपी दीपक भूकर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 11 माह पहले फतेहपुर चौरासी के जगदीशपुर ऊगू निवासी अकील से हुई थी। एक माह पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया।
पति बेटा चाहता था, बेटी का जन्म लेना उसे रास नहीं आया और उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। जिस पर वह मायके आ गई। बताया कि झगड़े से ऊबकर वह अपने मायके सदर क्षेत्र के अकरमपुर आ गई।
पति ने फोन पर ही दिया तलाक
पीड़ित अमनजहां ने बताया कि 25 दिन पहले उसके पति ने फोन कर उसे तीन तलाक दे दिया है। अमनजहां ने बताया कि पति के अलावा जेठ व जेठानी भी उससे गाली गलौज करते थे। 28 जनवरी को कोतवाली में शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जबकि उसके पति ने न्यायालय में विदाई का मुकदमा दायर किया है।
मगरवारा चौकी प्रभारी अरुण उपाध्याय ने बताया कि अब तक महिला की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। यदि तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
घर से नकदी-जेवर समेत लाखों की चोरी
पाटन के बारासगवर क्षेत्र के चिलौली गांव में बुधवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बना नकदी जेवर समेत करीब तीन लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चिलौली गांव निवासी गंगाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात में वह फसल की रखवाली करने करने खेत गया था। सुबह घर पहुंचने पर दरवाजे खुले मिले। अंदर जाने पर बेटे ने चोरी होने की जानकारी दी। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा था। बक्से में रखी नकदी व जेवरात गायब थे।
पीड़ित ने करीब तीन लाख की चोरी की बात पुलिस को बताई है। एसओ धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Table of Contents