मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित आठवीं की छात्रा ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शहर के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। छात्रा की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है, दोनों पैर टूट गए हैं।
आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान छात्रा की अश्लील वीडियो बना ली। फिर वीडियो के बल पर छात्रा का उत्पीड़न करने लगा। विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। बदनामी के डर से छात्रा ने स्वजन को कोई बात नहीं बताई और आत्मघाती कदम उठा लिया। घटनाक्रम के बाद आरोपी चेतन के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी लिख ली है। आरोपी फरार है।
यह है पूरा मामला
मझोला क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी पिता के अनुसार, बेटी आठवीं की छात्रा है। वह एक माह पहले स्कूल जा रही थी। तभी मुहल्ले के युवक ने बेटी से कहा कि उसे बहन बुला रही है। छात्रा आरोपी के मंसूबे समझ न पाई और उसके घर चली गई। उस वक्त आरोपी के घर पर कोई नहीं था।
घरवालों ने कारण पूछा तो भी डर के चलते कुछ नहीं बताया। इसी के चलते आरोपी का दुस्साहस बढ़ता गया। बीते एक माह से छात्रा का लगातार उत्पीड़न शुरू कर दिया। तंग आकर मंगलवार की शाम छात्रा ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
पुलिस को जानकारी दिए बिना घरवाले बेटी को अस्पताल ले गए। बुधवार रात होश आने पर पुलिस को जानकारी दी। एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी चेतन के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। टीमें उसकी तलाश में लगीं हैं।