टेक्नोलॉजी। iQOO ने हाल ही में एक टीजर के जरिए जानकारी दी थी कि कंपनी भारत में अपनी चौथी सालगिरह (4th Anniversary) मनाने जा रही है। इस मौके पर कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए iQOO 12 Anniversary Edition लॉन्च कर रही है !iQOO 12 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया था।
फोन को 6.78 इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+ और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया था।
इस फोन को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया था। फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 64MP पेरिस्कोप जूम सेंसर के साथ लाया गया है। फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
कंपनी ने इस फोन को 5000mAh बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया था।