रायबरेली ! जिला जेल में पहली बार जेल स्पोर्ट्स लीग का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने किया।जिलाधिकारी और एसपी ने चेस की चाल चल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त आयोजन के सभी खेलों में बंदियों ने ही अधीक्षक अमन सिंह ने कहा कि बंदियों में जो नीरसता आ जाती है!
उसे दूर करने के लिये जेलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, उसी कड़ी में रायबरेली जिला जेल में भी व्यापक पैमाने पर दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम व रस्साकशी समेत कई खेल आयोजित किये गये हैं। अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बंदियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर डॉ मनीष सिंह, डॉ बृजेश सिंह सहित जिला जेल के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।