महाकुंभ में अब तक 27 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम क्षेत्र में डुबकी लगाई है। वहीं हर रोज स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जारी है। बीते मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच गठित कर दी है और टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे की जांच में जुट गई है। इस टीम को 15 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है।
महाकुंभ की वजह से देश के कई हिस्सों से प्रयागराज को जाने वाली हवाई जहाज का किराया बेतहाशा बढ़ा दिया गया था। लेकिन बीते दिनों सरकार के हस्तक्षेप के बाद एयरलाइन कंपनियों ने कीमतें कम कर दी हैं। जानकारी के अनुसार हवाई जहाज के सफर को 20 से 40 प्रतिशत तक सस्ता किया गया है।