मुजफ्फरनगर। बाइक सवार दो युवकों ने तमंचे से आतंकित कर युवती को अगवा कर लिया। कोल्हू पर ले जाकर कमरे बंधक बनाया और सामूहिक दुष्कर्म किया। रातभर युवती कोल्हू पर कमरे में बंद रही। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित अपने घरों से फरार हो गए हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम व्यक्ति ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि 26 जनवरी (रविवार) की रात आठ बजे उसकी पुत्री अपने ताऊ की डेरी से दूध लेकर घर आ रही थी। तभी रास्ते में गांव का ही कामरान पुत्र उमर मोहम्मद व कैफ पुत्र बहादुर बाइक पर सवार होकर आए और उसकी पुत्री को तमंचे से आतंकित कर अगवा करके गांव के बाहर स्थित काेल्हू पर ले गए। यहां युवती को कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को कोल्हू पर ही छोड़कर आरोपित फरार हो गए।
रातभर घर नहीं लौटी युवती, स्वजन तलाशते रहे
रातभर युवती अपने घर नहीं लौटी, जबकि स्वजन उसको तलाशते रहे। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे वह मंगत अली पुत्र नत्थू के कोल्हू पर मिली। उस समय भी वह काफी डरी व सहमी हुई थी। काफी प्रयास करने पर उसने दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया।
नाबालिग के साथ पडोसी ने किया दुष्कर्म
नाबालिग को घर बुलाकर पड़ोसी ने जबरन दुष्कर्म किया। स्वजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने एसएसपी अभिषेक यादव को घटना के संबंध में तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को गत 20 जनवरी को पडोसी युवक किसी कार्य के लिए अपने घर बुलाकर ले गया और कमरे में बंद करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, पीडिता रोते हुए घर आई और आपबीती बताई।
वह पीडिता को आरोपित के घर उलाहना देने गई तो आरोपित वहां से फरार हो गई, उसके स्वजनों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर घर से भगा दिया। परंतु अभीतक कोई कार्रवाइ नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच में लगी है। इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।