ललितपुर। व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने व सतर्कता को थाना परिसर में प्रभारी राहुल राठौर ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों से सतर्कता बरतने की अपील की। कहा कि अपने प्रतिष्ठान में कैमरा अवश्य लगवाएं। पैसा साथ लेकर चलने पर इसकी निगरानी करें।
पुलिस का सहयोग करें और पुलिस का सहयोग लें। अनावश्यक रुपए साथ लेकर न चलें, अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की असहजता की स्थिति में या तो तत्काल पुलिस को फोन करें या यथासंभव हो सके तो ऐसी जगह जाने का प्रयास करें जहां पर लोग हो चहल-पहल हो।
इस दौरान एडवोकेट सुरेंद्र कुमार, बलराम सिंह लोधी, अभय कुमार जैन, अनिरुद्ध सिंह यादव, गौरव कुमार, जयपाल सिंह परमार, दीपक साहू, पारस जैन, उमाशंकर सोनी, सोनू चौरसिया, राजेश्वर जैन, काशीराम साहू, जितेंद्र योगी, सत्येंद्र, रविंद्र सिंह लाला, अनिकेत जैन, महेश कुमार, जगभान सिंह, पण्डित भरतकांत, सुनील कुमार जैन, संजय नायक, पवन कुमार, चक्रेश कुमार जैन, राकेश कुमार, गुड्डू खान, अंकेश राजपूत, अभि ताम्रकार, पवन सोनी, आकाश सोनी, आयुष सोनी, शैलेंद्र आदि बैठक के दौरान मौजूद रहे।