Mahoba ! जिले में कोतवाली चरखारी के चिंतेपुरा में शुक्रवार रात कोल्ड ड्रिंक लाने को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नि ने फंदा लगाकर जान दे दी। चिंतेपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार अहिरवार के बेटे धीरेंद्र ने दो माह पूर्व 11 मार्च को चांदो निवासी अजय कुमार की बेटी सोनिया से लव मैरिज की थी।
मृतक धीरेंद्र के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे धीरेंद्र कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर अपने कमरे में पहुंचा, तो किसी बात पर पति-पत्नि में विवाद हो गया। पत्नी सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी। इससे नाराज होकर पति घर के ऊपर वाले कमरे में चला गया और फंदा लगा जान दे दी।
जांच में जुटी है पुलिस
जब पत्नी सोनिया वहां पहुंची, तो पति को फंदे पर लटकता देख घर वालों को बुलाने नीचे आई। जब परिजन और पड़ोसी धीरेंद्र को देखने ऊपर गए। तभी सोनिया ने घर में नीचे के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। एक साथ दो मौतों से कस्बे में सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आलोक मिश्रा ने मौके पर पहुंच जांच की।