Mahoba news । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में शनिवार को एक दलित किशोरी और उसके कथित प्रेमी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना से ह्ड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि चरखारी नगर के चिंतेपुरा मोहाल की इस घटना में 18 वर्षीय धीरेन्द्र और 16 वर्षीय सोनिया के शव सुरेन्द्र अहिरवार के मकान में अलग- अलग कमरों में फांसी के फंदो पर लटके हुये बरामद किये गए। प्रेमी युगल पिछले करीब ढाई महीने से लिव इन रिलेसन शिप में रह रहे थे। आत्महत्या करने का कारण दोनों के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी हुयी थी।
घटना के समय धीरेन्द्र के माता पिता घर में नहीं थे। उसकी बूढी दादी की सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महोबा सदर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी अजय कुमार की पुत्री सोनिया और धीरेन्द्र की मुलाक़ात उनकी रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में हुयी थी। दोनों के मध्य प्रेम सम्बन्ध प्रगाड़ होने पर सोनिया ने धीरेन्द्र के साथ उसके घर में ही रहने की जिद की।
परिजनों ने पहले इसका विरोध किया लेकिन किशोरी की जिद के आगे वह थक हार कर शांत होकर बैठ गए। सोनिया धीरेन्द्र के साथ उसके घर में ही रह रही थी। अपर एस पी के मुताबिक धीरेन्द्र और सोनिया के ख़ुदकुशी करने को लेकर मध्य रात्रि में शुरू हुये घटना क्रम में भोजन आदि के उपरान्त सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक पीने की जिद की थी. तब धीरेन्द्र किसी परिचित की दुकान को खुलवा कर पेय पदार्थ लाया था।
कोल्ड ड्रिंक पीते समय उनमे किसी बात पर विवाद हुआ जिसमें अपशब्दों का प्रयोग धीरेन्द्र बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद सोनिया ने कमरे में पहुंच ज़ब धीरेन्द्र का लटका हुआ शव देखा तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने भी दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। अपर एसपी ने बताया कि अपने तरह की अलग इस घटना की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है तथा प्रकरण की सघन जांच के निर्देश दिए गए है।