रायबरेली ! जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शीवेन्द्र प्रताप सिंह ने समे०शि० के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र/यू०डी०आई०डी० निर्गत कराये जाने हेतु कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में बताया है कि जनपद रायबरेली में ऐसे दिव्यांग बच्चे जो कि श्रवण बाधित / बौद्धिक दिव्यांगता से ग्रसित है उनकी चिकित्सीय परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज लखनऊ जाना पड़ता था जिस कारण से उन्हें अत्यधिक असुविधा का सामना करना पडता था।
उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की पहल से तथा मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्रा एवं चिकित्सा अधीक्षक एम्स, रायबरेली के सहयोग से जनपद में स्थित एम्स में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी के समन्वय से प्रत्येक सोमवार को ऐसे 536 दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण एम्स रायबरेली में प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा। इस हेतु कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल नोडल होगें।
उन्होंने बताया कि कैंप के संचालन कराये जाने हेतु समस्त विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्पेशल एजुकेटर्स को निर्देशित किया गया है कि कैंप स्थल पर समेकित शिक्षा से नोडल अजय कुमार एवं जितेन्द्र द्वारा कैम्प स्थल पर उपस्थित रह कर बच्चों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ऐसे बच्चों को परीक्षण उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय मे दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। जिसके क्रम मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रायबरेली के दिशा निर्देशन में अभियान चला कर इस कार्य प्रारम्भ हो गया है।