रायबरेली ! अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/नोडल अधिकारी अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रायबरेली अमृता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटल आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज लखनऊ में कक्षा छः व कक्षा नौ में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त विद्यालय में पात्र बच्चों का अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किया जाए कि प्रतिदिन प्रातः विद्यालय में होने वाली प्रार्थना सभा में बच्चों को आवेदन करने हेतु प्रेरित किया जाए।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ, ग्राम सिठौली कलां, तहसील मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ में लखनऊ मण्डल के जनपदों के उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों, महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06 में कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) इसी प्रकार कक्षा-9 में कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) पर प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक निःशुल्क कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, निकट मनिका सिनेमा, गाँधीनगर, रायबरेली/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय/बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों से प्राप्त किये जा सकते है। पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन अतिरिक्त फोटो के साथ 15 फरवरी 2025 की सायं 05ः00 बजे तक जमा कराये जा सकते है। किसी प्रकार की सहायता एवं जानकारी हेतु सहायक श्रमायुक्त, रायबरेली मो०नं० 9415636485 पर संपर्क कर कर सकते हैं।