कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें प्रभारी कन्ट्रोल रूम अरविंद कुमार सिंह, चकबंदी कर्ता सदर मो०नं० 9559778723 एवं कंट्रोल रूम सहायक गीतेश सिंह, लेखपाल चकबन्दी हरचंदपुर मो०नं० 8417808807 की ड्यूटी प्रातः 6ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक लगाई गई है।
इसी प्रकार प्रभारी कन्ट्रोल रूम कमलेश कुमार श्रीवास्तव, चकबंदी कर्ता मो०नं० 9528985922 एवं कन्ट्रोल रूम सहायक विनय कुमार, लेखपाल चकबन्दी सदर मो०नं० 9565019452 की ड्यूटी अपराह्न 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी कंट्रोल रूम अमृतलाल, चकबन्दी कर्ता मो०नं० 8009066911 एवं कंट्रोल रूम सहायक हरिशचंद्र, लेखपाल चकबन्दी सदर मो०नं० 6394835077 की ड्यूटी रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक लगाई गई है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में तैनाती रोस्टर/समय के अनुसार उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं को रजिस्टर में शिकायतकर्ता/सूचनादाता द्वारा की गयी शिकायत/सूचना का विवरण तिथि समय का अंकन करते हुए प्राप्त शिकायत/सूचना के सम्बन्ध में त्वरित रूप से निस्तारण/अधिकारियों को अवगत कराने के प्रति उत्तरदायी होंगे। नोडल अधिकारी समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत करायेगें।