रायबरेली ! उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अनुपम शौर्य द्वारा जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय, पाकशाला के अतिरिक्त बन्दियों के बैरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना गया। इस अवसर पर जिला कारागार में नवस्थापित जांच मशीन हेल्थ ए०टी०एम० के सम्बन्ध में जेल चिकित्साधिकारी से जानकारी लेकर अधिक से अधिक बन्दियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बन्दियों से उनके मुकदमें में पैरवी के सम्बन्ध में अधिवक्ता की उपलब्धता के बाबत जानकारी ली गयी। निरीक्षण के पश्चात बन्दियों को विधिक रुप से जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा यह भी बताया गया कि जिन बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो वह जेल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। निरीक्षण दौरान व विधिक जागरुकता कार्यक्रम में जेलर हिमाशुँ रौतेला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जयसिंह यादव व उपकारापाल सुमैया परवीन उपस्थित रही।