सेमरी । दबिश देकर लौट रहे चौकी इंचार्ज की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत हो गई, जबकि सिपाही को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर आरोपितों का सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह एक मामले में दबिश देने के लिए सिपाही जितेंद्र कुमार के साथ अपनी कार से रायबरेली गए थे। देर रात लगभग तीन बजे वह दो आरोपितों को लेकर वापस चौकी लौट रहे थे।
मकान में घुसी कार
लच्छीपुर गांव के पास हाइवे स्थित जगत ढाबा के सामने उनकी कार अनियंत्रित होकर गौतमनखेड़ा निवासी महेश लोधी के मकान में घुस गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन गंभीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज और सिपाही को लालगंज, जबकि दोनों आरोपितों को खीरों सीएचसी ले जाया गया।
चौकी इंचार्ज की मौत, सिपाही की हालत नाजुक
लालगंज सीएचसी में डॉक्टर ने चौकी इंचार्ज को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिपाही की हालत नाजुक होने के चलते उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायल आरोपितों को उपचार के थाने लाया गया है। हादसा कैसे हुआ, जांच की जा रही है।
अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, पांच घायल
एक दिन पहले ऊंचाहार में एनटीपीसी कॉलोनी निवासी अंशुमान को पूरे मानी मजरे खोजन गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंशुमान को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवारजन उसे लेकर एम्स पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में कबीर चौराहा स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सामने शाखा प्रबंधक अनिल गौतम की कार में एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी, गनीमत रही कि इस दौरान पास खड़ा सुरक्षाकर्मी बाल बाल बच गया। शाखा प्रबंधक ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
डलमऊ: सलोन के टिकरा निवासी विकास बाइक से वापस घर लौट रहे थे। देर रात बनापार पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना में कनहा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वापस घर जा रहे बाइक सवार ऊंचाहार के भवानी पुर निवासी रोहित कुमार व उन्नाव के हिलौली निवासी करन गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रोहित को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बछरावां: चुरुवा पश्चिम गांव बाइपास मार्ग पर समोधा गांव के पास अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भीम नगर खीरों निवासी सौरभ व खीरों के शीतलखेड़ा निवासी चांदनी एवं गोल्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सौरभ ने बताया कि वह तीनों एसएससी जीडी का एग्जाम देने लखनऊ जा रहे थे। दूसरी घटना में छोटकवा खेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में इचौली निवासी अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Table of Contents