Holi 2025 ! के पावन पर्व पर ग्राम सभा अकोहरिया में कलिंजर बाबा मंदिर पर फाग का आयोजन किया गया जिसमें सभी गांव वालों की भागीदारी से आयोजन किया गया था जिसके संचालक श्री ब्रिजेश यादव संदीप यादव सरवन पासवान रंजीत कुशवाह बब्लू यादव गुड्डन यादव उर्फ भंडोले आदि सभी लोगों की सहमति से कलिंजर बाबा मंदिर पर फाग किया गया है जिसमें सभी लोग एक दूसरे के रंग लगाकर होली का पावन त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाए हैं
कालिंजर बाबा मंदिर अकोहरिया के लिए पूजनीय मन जाता है पुरानी रीति रिवाजों को देखकर भाग सभी गांव में लुप्त हो रहा है पर अकोहरिया गांव में अभी सभी लोग बड़े उत्साह से भाग के साथ पुरानी मान्यताओं के अनुसार बताया जाता है कि जो कोई विस मांगता है पूरा हो जाता है