औरैया, Pizza : यूपी के औरैया जिले में मौजूद एक पिज्जा हब में आने वाले कपल के प्राइवेट वीडियो चोरी चुपके बनाकर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद लड़कियों को वीडियो भेजकर उनके ऊपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। पुलिस ने इस मामले में पिज्जा हब सील करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह खबर सामने आने के बाद पिज्जा हब में आ चुके कपल के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
बिधूना इलाके में रहने वाले एक युवक भानु ठाकुर ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने बताया कि हसनैन सिद्दीकी के पिज्जा हब में केबिन बने हुए हैं। हसनैन वहां मौजूद कपल के प्राइवेट वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता है। 10 दिन पहले एक युवती ने भी इस संबंध में पुलिस को शिकायतपत्र दिया था। युवती ने समाजसेवी भानु ठाकुर को अपनी समस्या बताई थी। ठाकुर ने हसनैन को ऐसा ना करने के लिए कहा। आरोप है कि कुछ दिन पहले हसनैन ने उनके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। इस दुर्घटना में भानु ठाकुर और उनके एक दोस्त को काफी चोट लगी है।
अब तक कितनी लड़कियों को किया ब्लैकमेल?
पुलिस ने इस माले में पिज्जा हब संचालक हसनैन सिद्दीकी समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है। ये लोग प्राइवेट केबिन में बने एक छेद के माध्यम से प्राइवेट वीडियो बना लेते थे। पुलिस जांच कर रही है कि अब तक इन लोगों ने कितनी लड़कियों को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने पर मजबूर किया है। गौरतलब है कि यूपी समेत देश के कई शहरों में हिडन कैमरों से कपल के वीडियो बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।