PM Kisan। भारत के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों को आशा थी कि यह किस्त जून के आखिरी महीने में आ जाएगी लेकिन जून बीत गई। जुलाई भी बीतने वाली है अब तक किस्त के पैसे उनके बैंक खाते में नहीं आए।
सवाल उठना लाजमी है कि आखिर 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) कब आएगी? आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के बनारस दौरे को लेकर इसे कैसे जोड़ा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी अपने बनारस दौरे से 20वीं किस्त का ऐलान कर सकते है।
इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
किसानों को आर्थिक मदद देने वाली पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अब तक 19 किस्तें आ चुकी हैं। हर किस्त में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे गए हैं। 20वीं किस्त के पैसों का अभी तक किसान भाई इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी 2 अगस्त को बनारस दौरे पर रहेंगे और यहीं से वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
पीएम मोदी खत्म कर सकते हैं किसानों का इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी यानी वाराणसी में 2 अगस्त को एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को 1 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बड़े कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी किसानों के इंतजार को खत्म कर सकते हैं और 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment Date) जारी कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana का पैसा सिर्फ इनके खाते में आएगा
बहुत से किसानों के मन में एक सवाल है कि पीएम किसान की 20वीं किस्त का पैसा किनके खाते में आएगा? तो जवाब है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी करा ली है।
आपके खेत का का भू-सत्यापन पूरा हो चुका है। अगर आपने इन कामों को नहीं कराया है तो करा लीजिए नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती हैं।
संभावना है कि 2 अगस्त को पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्ता का ऐलान कर दें। हालांकि, जब तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता।