ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई
शिवगढ़ के ग्राम पंचायत सूरजपुर व उसके आस-पास अचानक ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई। ग्रामीणों की मानें तो करीब 25 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे सब्जियों की फसलों के फूल और पत्तों को काफी नुकसान पहुंचा है। देहली, निहाल खेड़ा, वाजिदपुर, नेमुलापुर, कुम्भी, बैंती, शिवली, गूढ़ा, शिवगढ़, भवानीगढ़ आदि जगहों पर 2.30 से 3.15 बजे तक झमाझम बारिश हुई।
अभी भूसा खलिहानों में ही है
महराजगंज के जमुरावां, हलोर, नारायणपुर समेत आधा दर्जन गांवों में आंधी बारिश के साथ ओले गिरे। जमुरावां निवासी अमित त्रिपाठी ने कहा कि गरम मौसम में राहत जरूर मिली है, लेकिन किसानों का नुकसान भी हुआ है। अभी सत्तर प्रतिशत भूसा खेत खलिहानों में है।
भूसा भीगने से किसानों का नुकसान हुआ है। भूसा खराब होने से पशुपालन में समस्या आएगी। जमुरावां के ही माधवनंद त्रिपाठी ने बताया कि अभी 10 फीसदी किसानों के गेहूं की फसल भी खेतों में पड़ी है। जहां-जहां ओले गिरे हैं, वहां खेतों में खड़ी फसल भी चौपट हुई है।
फसलों के नुकसान दिलाने की मांग की
किसानों ने फसल नुकसान दिलाने की मांग की है। एसडीएम सचिन यादव का कहना है कि जिन गांवों में बारिश ओलावृष्टि हुई है। उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। नुकसान के आंकलन के लिए भी हल्का लेखपाल को निर्देशित किया जाएगा।